नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के लिए एकीकृत क्यूआर टिकट की शुरुआत की घोषणा की है। इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम का सॉफ्ट लॉन्च 11 सितंबर 2025 को दोपहर 4:00 बजे सेक्टर-29, नोएडा स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक-III, तीसरी मंजिल पर होगा।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और NMRC के प्रबंध निदेशक श्री लोकेश एम. इस पहल के बारे में जानकारी साझा करेंगे। निशा वधावन, कंपनी सचिव और जनसंपर्क अधिकारी, NMRC ने बताया कि यह एकीकृत क्यूआर टिकट यात्रियों के लिए नोएडा और दिल्ली मेट्रो के बीच यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा। इस कदम से दोनों मेट्रो सिस्टम के बीच निर्बाध यात्रा संभव होगी, जिससे यात्रियों का समय और प्रयास बचेगा।