नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिला गौतमबुद्धनगर के निवासियों को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग ने शनिवार को दादरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें पनीर के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए और बिना लाइसेंस चल रही चार मीट की दुकानों को बंद करवाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों विशाल गुप्ता और एस.के. पांडेय की संयुक्त टीम ने रेलवे रोड, दादरी में पनीर की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान संजू पनीर भंडार से संजय भाटिया और न्यू गढ़वाल पनीर भंडार से यूनुस मेवाती के यहां से एक-एक पनीर का नमूना जांच के लिए लिया गया। कुछ अन्य दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए।इसी अभियान के तहत नई आबादी, दादरी में पुलिस और नगरपालिका परिषद के कार्यवाहक कर प्रभारी जाकिर हुसैन के साथ मिलकर मीट की दुकानों का निरीक्षण किया गया। चार दुकानें—इदरीस कुरैशी (भैंसे का मीट), फुरकान कुरैशी (भैंसे का मीट), जुनेद कुरैशी (मुर्गा मीट) और जावेद कुरैशी (मुर्गा मीट)—बिना FSSAI लाइसेंस के संचालित पाई गईं। इन दुकानों को तत्काल बंद करवाया गया और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके अलावा, सात अन्य मीट दुकानदारों को मानकों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किए गए।
सहायक आयुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नमूने एकत्र किए जाते रहेंगे, ताकि जनपदवासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सकें।