नोएडा : सेक्टर 49 में साप्ताहिक बाजार में दो महिलाओं ने एक गृहणी को नशीला पदार्थ सुंघाकर सम्मोहित कर चेन और कुंडल उतरवाए

नोएडा, 10 अप्रैल।

30 से 35 साल की दो महिलाओं और एक व्यक्ति ने बातों में सम्मोहित करके और नशीला पदार्थ सूंघकर, बहलाकर सेक्टर 49 में एक गृहणी की 2 तोले की सोने की चेन और एक तोले के सोने के कुंडल उतरवा लिए और फरार हो गई। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इस सम्बंध में एक मैसेज भी पीड़ित ने सोशल मीडिया पर भेज कर लोगों को आगाह किया है।

सेक्टर 49 निवासी अशोक कुमार निवासी D- 191 ने नोएडा पुलिस विभाग को और सभी क्षेत्रवासियों को सचेत और सतर्क करने हेतु यह मैसेज भेजा है। यह घटना हमारी किसी की भी मां बहन बेटी के साथ घटित हो सकती है अतः अनुरोध है कृपया सतर्क रहे और सावधान रहे।

अशोक कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 रात 8:00 बजे सेक्टर 50/ 49 की डिवाइडिंग रोड पर लगने वाले बुध बाजार में मेरी भाभी (श्रीमती रश्मि देवी धर्मपत्नी श्री संजीव कुमार निवासी डी 191, सेक्टर 49, नोएडा) सब्जी लेने गई थी।

बाजार में ही दो महिलाएं जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष थी वह मेरी भाभी के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाने लगी बोली, उन्हें कुछ मदद चाहिए उनके पास पैसों से भरा एक बैग है वह इन पैसों के बदले समान खरीदना चाहती है क्योंकि पैसे बहुत अधिक है इसलिए वह घबरा रही है बहुत देर झांसा देने के उपरांत इन दोनों महिलाओं के साथ एक पुरुष व्यक्ति भी सम्मिलित हो गया। इन सभी ने मिलकर मेरी भाभी को ऐसा भ्रमित कर दिया कि मेरी भाभी ने सम्मोहित होते हुए अपनी खुद की 2 तोले की सोने की चेन और एक तोले के सोने के कुंडल उतार कर इन महिलाओं को दे दिए। बदले में यह महिलाएं एक बैग मेरी भाभी के हाथ में थाम कर चली गई उन्होंने बताया कि इस बैग में बहुत से रुपयों की गड्डी भरी हुई है जिसे आप थोड़ी देर संभाल कर रखें।

और वह तीनों लोग रफू चक्कर हो गए बाद में मालूम चला कि हमारे दो तोले की चेन और एक तोले का सोने के कुंडल यह लोग मिलकर छीन कर ले गए जिसकी बाजारी कीमत तकरीबन ₹3,00,000/- है।

पीड़ित ने बीती रात्रि में ही सेक्टर 49 थाने जाकर अपनी कंप्लेंट थाना अध्यक्ष को दी है। थानाध्यक्ष ने बड़ी शालीनता से हमारी बातें सुनी गई और हमें वादा किया की हमारी चैन और कुंडल ढूंढने का प्रयास किया जाएगा परंतु हमारे द्वारा लिखे गए पत्र में महोदय द्वारा चोरी करने का जिक्र लिखवा दिया गया जिससे मैं सहमत नहीं हूं।

हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है हमारी भाभी से पहले खोसला कर सोने का सामान छीन गया है इन्हीं धाराओं में F.I.R / मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए और पुलिस विभाग को इस तरह के गैंग को पकड़ने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह गैंग सिर्फ मेरी भाभी से जेवर चीन नहीं आया था आए दिन शहर भर में इसी तरह की घटनाएं घटित हो रही है।

आप सभी सम्मानित निवासियों से अनुरोध है कृपया सावधान रहे और सतर्क रहें ताकि आपके परिवारजन के साथ कोई भी इस तरह की घटना घटित न होने पाए।

पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से भी अनुरोध है कृपया हमारी मदद करी जाए हमारे साथ जो फ्रॉड हुआ है जो हमारा नुकसान हुआ है उसकी भरपाई पुलिस विभाग के जरिए होनी चाहिए पुलिस विभाग से अनुरोध है कृपया इस गैंग को तुरंत ढूंढ कर पकड़ा जाए ताकि हमारे नुकसान की भरपाई हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *