नोएडा, 8 जून।
थाना फेस-1 पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त बॉबी उर्फ सुनील, पुत्र उमेश सिंह, को कोहली धर्मकांटा, सेक्टर-08 के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू (छुरा) को कोहली धर्मकांटा के पास स्थित शौचालय के पीछे से बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त बॉबी के खिलाफ शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्त ने शिकायतकर्ता के कुत्तों पर चाकू से हमला किया और विरोध करने पर शिकायतकर्ता, उनके बेटे और बेटी पर भी चाकू से वार किया। साथ ही, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया था।
इस मामले में थाना फेस-1, नोएडा में मुकदमा संख्या 225/25, धारा 118(1)/352/351(2) बीएनएस और 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। चाकू की बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
-
नाम: बॉबी उर्फ सुनील, पुत्र उमेश सिंह
-
पता: जे.जे. कॉलोनी, कोहली धर्मकांटा के पास, सेक्टर-8, नोएडा, गौतमबुद्धनगर
-
उम्र: 25 वर्ष