नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन से एक दिन पहले बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में पहुंचकर 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदर्शनी स्टॉल, सुरक्षा और मेहमानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें देश-विदेश के उद्यमी और मेहमान शामिल होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
इस ट्रेड शो में विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति, कारोबारी और खरीदार हिस्सा लेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश की ताकत और सकारात्मक छवि दुनिया के सामने आएगी। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह, अपर मुख्य सचिव (एमएसएमई) आलोक कुमार और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।