नोएडा, 22 मार्च।
मारवाड़ी युवा मंच नोएडा द्वारा आई केयर हॉस्पिटल सैक्टर 26 नोएडा के सहयोग से शनिवार को नेत्रम निःशुल्क नेत्र मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष निलेश सिंघल ने बताया कि इस शिविर में 250 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 50 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया।
सचिव पारुल माहेश्वरी ने बताया कि 170 लोगों को आंखों की दवाई और 121 नजर के चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। कोषाध्यक्ष निखिल गोयल ने बताया कि मोतियाबिंद मरीजों का सोमवार को निःशुल्क आई केयर हॉस्पिटल सैक्टर 26 नोएडा में सर्जरी की जाएगी। यह शिविर सैक्टर 19 कम्युनिटी सेंटर में आर डब्ल्यू ए सेक्टर 19 के सहयोग से किया गया। उन्होंने टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए अनिल गोयल,मनोज अग्रवाल ,कपिल लखोटिया ,दिनेश चांडक, कृष्णा सोनी, पीयूष मोहन,दिनेश बिहानी, राम रतन शर्मा, मनोज चांडक, और , मोहित माहेश्वरी,नितेश सोनी , नीरज पुगलिया,गोपाल अग्रवाल, हरित गुप्ता,ज्योति साधानी मंच परिवार के बच्चे कृतिका शर्मा, सृष्टि अग्रवाल, श्रेया माहेश्वरी और राजस्थान कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा सहित शहर कई गणमान्य जन उपस्थित थे।