बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सांसद डॉ महेश शर्मा ने औरंगाबाद में की संगठनात्मक बैठक, एनडीए प्रत्याशियों को दिया समर्थन

औरंगाबाद/नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत चुनावी दौरे के क्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने औरंगाबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला महासचिव सतीश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ महेश शर्मा ने औरंगाबाद के पूर्व विधायक रामाधार सिंह से शिष्टाचार भेंट की और चुनावी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया। इस दौरान रामाधार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रहित के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया और औरंगाबाद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।इसके बाद महेश शर्मा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने जनसमुदाय से अपील की कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दें। महेश शर्मा ने औरंगाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में भी हिस्सा लिया। उन्होंने त्रिविक्रम नारायण सिंह को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि जनसमर्थन के बल पर वे ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने स्पष्ट संकेत दिया कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की विकासोन्मुखी और स्थिर सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस दौरे से एनडीए के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनता दिख रहा है, और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *