नोएडा में पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व अन्य अफसरों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने मंगलवार को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइंस, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में स्थित शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने “वतन की राह पर वतन के नौजवां शहीद हो” की भावपूर्ण धुन पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। समारोह में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त (लाइन) शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) रवि शंकर निम, पुलिस उपायुक्त (नोएडा) यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान, सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन सहित 49वीं वाहिनी पीएसी और कमिश्नरेट के विभिन्न थानों व शाखाओं के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

श्रद्धांजलि समारोह के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तीन शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने शहीदों के प्रति कृतज्ञता और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “पुलिस बलिदान और सेवा का प्रतीक है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हैं। उनका यह बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है, और पुलिस परिवार हमेशा उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा।”कार्यक्रम में पुलिस बैंड की मधुर धुनों और अनुशासित परेड के माध्यम से शहीदों को नमन किया गया। पूरा समारोह श्रद्धा, अनुशासन और सम्मान के माहौल में संपन्न हुआ। यह आयोजन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने का एक मार्मिक अवसर रहा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *