नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर 15 के गुलमोहर मार्केट में हाल ही में खुली शराब की दुकान के खिलाफ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन ने दुकान के सामने प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया।
एसोसिएशन के महासचिव वीरेन्द्र मलिक ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से मार्केट का माहौल खराब हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दुकान के बगल में एक महिला द्वारा संचालित दुकान है, और शराब की दुकान खुलने के बाद युवतियों ने वहां आना बंद कर दिया है।मार्केट के नजदीक मेट्रो स्टेशन और आवासीय कॉलोनी होने के कारण युवक, महिलाएं, युवतियां और बुजुर्गों का यहां से आवागमन रहता है। मलिक ने कहा कि मात्र दो दिनों में मार्केट का माहौल बिगड़ गया है।
मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर को जिलाधिकारी से मिलकर शराब की दुकान को बंद करने या इसे नया बांस में स्थानांतरित करने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि नया बांस में पहले से ही दो शराब की दुकानें मौजूद हैं, जहां इसे शिफ्ट किया जा सकता है, जिससे सरकार के राजस्व को भी नुकसान नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि पहले भी गुलमोहर मार्केट में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया गया था, जिसके बाद दुकान नया बांस में खोली गई थी। इसके बावजूद, गौतमबुद्ध जिले का आबकारी विभाग इस मार्केट में दुकान खोलने पर अड़ा हुआ है। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से इस दुकान को नया बांस या किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की जोरदार मांग करने का फैसला किया है।