ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
 थाना सूरजपुर क्षेत्र के ICD दादरी के पास सड़क किनारे प्लांट की झाड़ियों में सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 33 वर्ष बताई जा रही है और उसकी गर्दन पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। 
पुलिस ने डायल-112 पर मिली सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया।पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया चोट के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान और घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 ![]()
