गौतमबुद्ध नगर: यूपी पुलिस क्लस्टर वॉलीबॉल-2025 का रंगारंग आगाज

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
संवाददाता
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के रिजर्व पुलिस लाइंस मैदान पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने फीता काटकर एवं प्रतीकात्मक सर्विस देकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।आयोजन सचिव अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, सह-आयोजन सचिव पुलिस उपायुक्त लाइंस शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (यातायात) प्रवीन रंजन तथा सहायक पुलिस आयुक्त लाइंस राकेश प्रताप सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मेरठ जोन ने पुरुष-महिला दोनों वर्गों में उद्घाटन मैच जीते
वॉलीबॉल (पुरुष)
उद्घाटन मुकाबले में मेरठ जोन ने कानपुर जोन को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित किया। दिन के एकमात्र अन्य मैच में पीएसी पश्चिमी जोन ने पीएसी मध्य जोन को भी 2-0 से हराया।
वॉलीबॉल (महिला)
महिला वर्ग के उद्घाटन मैच में मेरठ जोन ने गोरखपुर जोन को 2-0 से शिकस्त दी। इसके बाद वाराणसी जोन ने प्रयागराज को 2-0, लखनऊ जोन ने बरेली को 2-0 और कानपुर जोन ने आगरा को कड़े संघर्ष में 2-1 से हराया।
सेपक टकरा: लखनऊ महिला टीम बनी चैंपियन
पुरुष वर्ग
सेपक टकरा के उद्घाटन क्वाड इवेंट में पीएसी पश्चिमी जोन ने बरेली जोन को 2-0 से मात दी। इसके बाद क्वाड और डबल्स के लीग मैच खेले गए। आज क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं रेगु लीग मुकाबले होंगे।
महिला वर्ग
महिला सेपक टकरा में केवल आठ जोन की भागीदारी के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल कराए गए। सेमीफाइनल में लखनऊ जोन ने गोरखपुर को 2-0 और बरेली जोन ने मेरठ को 2-0 से हराया। फाइनल में लखनऊ जोन ने बरेली जोन को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
आज क्वार्टर फाइनल की जंगआज पुरुष वॉलीबॉल के शेष चार लीग मैच सुबह व शाम सत्र में खेले जाएंगे, जिसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। सेपक टकरा पुरुष वर्ग में भी क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल निर्धारित हैं।
प्रतियोगिता का संचालन निरीक्षक (ना.पु.) सुनील भारद्वाज एवं मुख्य आरक्षी सुभाष पांचाल ने किया। मैदान पर पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *