-विधायक पंकज सिंह ने किया शुभारंभ; भागवत कथा के लिए नगरवासियों को आमंत्रित
नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारत विकास परिषद नोएडा द्वारा भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें 750 माता-बहनों ने कलश उठाकर मंत्रोच्चारण के साथ भाग लिया। मुख्य यजमानों ने भागवत जी को सिर पर धारण कर यात्रा की शुरुआत की।यात्रा में सुंदर झांकियां, बैंड-बाजे और नगाड़ों की धुन पर नाच-गाना हुआ। बड़े हर्ष और उल्लास के साथ नगर भ्रमण किया गया। जगह-जगह नगरवासियों ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। फूलों की वर्षा की गई, जलपान की व्यवस्था रही और यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
इस कलश यात्रा के माध्यम से संदेश दिया गया कि बुधवार से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक लोग पहुंचें और परम पूज्य आचार्य श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त करें।
यात्रा का शुभारंभ विधायक श्री पंकज सिंह और शहर के गणमान्य अतिथियों ने किया। संस्था के अध्यक्ष केशव गंगल ने पूजा-अर्चना की। कलश यात्रा के संयोजक संजय गोयल और अल्पेश गर्ग ने सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया।
यात्रा में देवेंद्र गंगल, राम रतन शर्मा, सौरभ अग्रवाल, संजय बाली, प्रताप मेहता, राकेश कटयाल, पंकज जिंदल, विपिन मल्हन, प्रदीप अग्रवाल, अतुल वर्मा, संदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, राघव अग्रवाल, रोहतास गोयल, भूपेंद्र मित्तल, राजीव अजवानी, मुकेश गुप्ता, कुलदीप कटिहार, मनीष अग्रवाल, एन के गुप्ता, अभय अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, अक्षय पारीक, कुलदीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, अनुज मंगल, चंद्रेश शर्मा, सुमित अग्रवाल, आशीष जिंदल, राजेश बंसल, राजीव गर्ग, के के बंसल सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।
यह कलश यात्रा आध्यात्मिक उत्साह और सामुदायिक एकता का प्रतीक बनी। आयोजकों ने सभी नगरवासियों से भागवत कथा में शामिल होने की अपील की है।
![]()
