नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, सुचारु एवं उपभोक्ता हितैषी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंत्री जी ने विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। विशेष रूप से बिजली बिल राहत योजना, विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण संबंधी योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, बिजनेस प्लान के अंतर्गत चल रहे कार्यों तथा पिछले वर्ष की तुलना में क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों की संख्या में कमी पर चर्चा हुई।मा० प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बिजली बिल राहत योजना का लाभ पात्र उपभोक्ताओं तक बिना किसी बाधा के समय से पहुंचे। उन्होंने विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बिजनेस प्लान के कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता एवं तकनीकी मानकों के साथ पूरा करने के साथ ही ट्रांसफॉर्मरों के रख-रखाव को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हो तथा फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण कर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।बैठक में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, नगर पालिका दादरी अध्यक्ष गीता पंडित सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा लक्ष्मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा वंदना त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, मुख्य अभियंता विद्युत संजय जैन एवं विद्युत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()
