नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

यूपी की राजनीति: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार भेंट

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने आज पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र के नोएडा स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें प्रदेश विकास, संगठन की मजबूती, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, सामाजिक समरसता तथा आगामी चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई।
कलराज मिश्र ने अपने समृद्ध अनुभव से संगठनात्मक अनुशासन, कार्यकर्ता मनोबल, जनसंवाद और अंतिम पंक्ति तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की असली शक्ति उसकी विचारधारा, निष्ठा और सेवा-भाव में है।पंकज चौधरी ने मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि वे नई जिम्मेदारी को पूर्ण समर्पण से निभाएंगे, संगठन को मजबूत बनाएंगे और प्रदेश विकास में सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के अनुभव को पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी बताया।
कलराज मिश्र ने चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयां छुएगी और सुशासन-जनकल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।यह भेंट भाजपा की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जहां वरिष्ठों के मार्गदर्शन से नई पीढ़ी राष्ट्र-प्रदेश सेवा में जुटी रहती है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, संरक्षक त्रिलोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, खुर्रम रिजवी, अनिल पांडे, आलोक चौहान, नितिन गुप्ता सहित कई प्रमुख उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *