नोएडा, 5 अप्रैल।
थाना फेस 1 पुलिस पत्नी की हत्या कर थाने में जाकर सरेंडर करने वाले उक्त महिला के पति को को घटना में प्रयुक्त 1 हथोडा व 1 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसने पहले पत्नी का सोते समय चाकू से गला काटा और फिर हथौड़ा सिर से मारकर हत्या कर दी।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि 05.04.2025 को अभियुक्त नूरउल्ला हैदर पुत्र स्व0 गुलाम हैदर को घटना उपरान्त पूछताछ हेतु थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने के बाद साक्ष्य संकलन के लिए नियमानुसार पुलिस हिरासत मे लिया गया। दिनांक 04.04.2025 को वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 127/2025 धारा 103/61(1)बीएनएस बनाम 1. नूरउल्ला हैदर पुत्र स्व0 गुलाम हैदर आदि पंजीकृत किया गया था। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त नूरउल्ला हैदर ने बताया कि मै पिछले दस साल से बेरोजगार हूँ और मेरी पत्नी एनएमसी कम्पनी मे प्रोजेक्ट मेनेजर थी इसी बात को लेकर मेरी पत्नी मुझसे दुर्व्यवहार करती थी जिससे आपसी पारिवारीक विवाद चल रहा था। दिनांक 04.04.2025 को मेरी पत्नी फिर से मुझसे लडाई करने लगी तब मैने सोचा की रोज रोज की लडाई से अच्छा है कि इसे मार दू। मैने अपनी सोती हुयी पत्नी के पास जाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी जिससे खून निकलने लगा फिर कमरे मे ही रखी हथोडी से उसके सिर व चेहरे पर वार किया जिससे मेरी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0स0 127/2025 धारा 103/61(1)बीएनएस थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
अभियुक्त का विवरणः
नूरउल्ला हैदर पुत्र स्व0 गुलाम हैदर निवासी सी 154 सैक्टर 15 थाना फेज-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 53 वर्ष