नोएडा, 10 अप्रैल।
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 50 नोएडा में श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक धूम धाम से मनाया गया।मंदिर में प्रातः 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई।
विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि श्री 1008 महावीर भगवान के जन्म महोत्सव पर श्रीजी के अभिषेक का एवं शांति धारा की गई। इसके बाद महावीर भगवान की पालकी सेक्टर में निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इसी तरह सेक्टर 27 स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर द्वारा बाजों के साथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई ।
जैन धर्म के लोग इस दिन प्रार्थना, उपवास और दान-पुण्य करते हैं, जिसमें अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया जाता है, जो भगवान महावीर की मुख्य शिक्षाएँ हैं।
जैन कैलेंडर और पारंपरिक पंचांग के अनुसार, महावीर जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ती है।
कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था भी की गई है और भंडारे का भी आयोजन किया गया।