विशेष इंटरव्यू : यूपी पुलिस के पॉडकास्ट में हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी संजय कुंडू ने महाकुंभ में योगी सरकार और यूपी पुलिस के प्रबंधन को सराहा, डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी के साथ हुई चर्चा

लखनऊ/गौतमबुद्ध नगर, 24 मार्च।

उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट “Beyond the Badge” के नवें एपिसोड में हिमांचल प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी श्री संजय कुंडु जी के द्वारा नोयडा सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के साथ बातचीत में महाकुम्भ भ्रमण एवं अपने सेवाकाल सहित निजी जीवन के अनुभव तथा विचारों को साझा किया गया।

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री प्रशान्त कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए उ0प्र0 पुलिस द्वारा “Beyond the Badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। उक्त पॉडकास्ट के नवें एपिसोड में हिमांचल प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी श्री संजय कुंडु द्वारा महाकुम्भ भ्रमण, अपने सेवाकाल एवं निजी जीवन के अनुभवों को साझा किया गया।
श्री संजय कुंडु जी के द्वारा महाकुम्भ के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया गया कि अगर मैं अपने जीवन के सबसे अच्छे 100 अनुभव की बात करूँ तो यह महाकुंभ का अनुभव भी उसमें से एक है । श्री कुंडु जी के द्वारा बताया गया कि, “हालांकि महाकुम्भ आने की टिकट काफी मंहगी थी और यहाँ पर बहुत भीड़ थी, फिर भी मै यहाँ पर आया क्योंकि यह संयोग 144 वर्षों मे एक बार आया था, और इस अवसर को तो हमे जरूर लेना था, इसलिए मै यहाँ आया और यहाँ आकर मेरा अनुभव बहुत ही उत्कृष्ट रहा, इसके लिए यूपी पुलिस और यूपी सरकार को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ।” इसके साथ ही महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी और डीजीपी यूपी श्री प्रशांत कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई ।
श्री संजय कुंडु जी के द्वारा 03 दिवस के अपने महाकुम्भ भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों और प्रयासों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बताया गया कि किसी भी राज्य पुलिस की अपनी एक सीमा होती है और अपनी क्षमता के हिसाब से वह कार्य करती है। महाकुम्भ में आयी लगभग आधे देश की जनसंख्या को डील करना अपने आप में एक चुनौती थी, आम तौर पर इस प्रकार की चुनौती का सामना किसी भी देश की सेना द्वारा किया जाता है, किन्तु अपनी क्षमताओं से परे जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 02 माह तक बगैर थके, बगैर रुके और बगैर डरे जो कार्य किया, वह युद्ध क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयास के समान था, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है ।
श्री संजय कुंडू जी के द्वारा महाकुंभ में आए 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक स्नान कराए जाने की इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए राजनीतिक एवं प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा किए गए कार्य से न केवल प्रदेश पुलिस बल्कि पूरे भारतवर्ष की साख, विश्व में बढ़ गई है, और पूरे विश्व ने उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा किए गए प्रयास को नोटिस किया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यूपी पुलिस ने वह कर दिखाया है जो देश ही नहीं विदेश में भी किसी ने नहीं किया है, यह कोई छोटा काम नहीं था बहुत बड़ा चैलेंज था और यूपी पुलिस इतने अच्छे नंबर लेकर के उत्तीर्ण हुई है कि इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है।

श्री संजय कुंडू जी के द्वारा बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से यह आग्रह किया गया कि महाकुंभ में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों को एक डॉक्यूमेंट के रूप में संग्रहित किया जाना चाहिए और इसकी एक कॉफी टेबल बुक भी बनाई जानी चाहिए, क्योंकि पब्लिक ऑर्डर मैनेजमेंट और ह्यूज कॉन्ग्रिगेशन मैनेजमेंट में यह बेस्ट प्रैक्टिस है। इसका डॉक्यूमेंटेशन होने से अन्य राज्य और विदेश के पुलिस बल को बहुत फायदा होगा और इससे उन लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।
श्री संजय कुंडू जी के द्वारा ऐसे विशाल जन समागम में जाने से पहले आमजन को यह सलाह दी गई कि वह ऐसी जगह पर जाने पर धैर्य से काम ले, किसी उत्तेजना का शिकार न हो तथा शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को सशक्त रखें ।
उक्त पॉडकास्ट में श्री संजय कुंडू जी के द्वारा महाकुंभ भ्रमण के अपने अनुभवों के अतिरिक्त UN मिशन के अपने अनुभव एवं चुनौतियों, हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान किए गए कार्यों, सिविल सर्विसेज को ज्वाइन करने के पीछे के कारण एवं जल संसाधन मंत्रालय के अपने कार्यकाल से संबंधित अनुभवों को भी साझा किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *