नोएडा : भाजपा ने दलित प्रेरणा स्थल पर बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा और माल्यार्पण किया

नोएडा, 14 अप्रैल।

नोएडा में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती सोमवार को उत्साह और पूरे धूम धाम के साथ मनाई गई। इसके चलते नोएडा भाजपा द्वारा आज दलित उत्थान सेवा समिति तथा डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली गई।

इस मौक़े पर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करी और उसके बाद उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज हम सबके लिए संकल्प का दिन है। बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे। उन्हें केवल एक जाति में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने भारत की विकास यात्रा को सफल रूप से गतिमान करने का कार्य किया।आज भारत जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी।

शोभा यात्रा अंबेडकर पार्क सेक्टर 37 से प्रारम्भ होते हुए गोल चक्कर निठारी मार्ग, पीजीआई हॉस्पिटल, सेक्टर 26, सेक्टर 21, सेक्टर 25, आटा पीर, जीआईपी मॉल होते हुए दलित प्रेरणा स्थल के गेट पर समाप्त हुई।

इस मौके पर गणेश जाटव, डिंपल आनंद, उमेश त्यागी, संजय बाली, चमन अवाना, अशोक मिश्रा, प्रदीप चौहान, ओमवीर अवाना, अहसान ख़ान, भूपेश चौधरी, गोपाल गौड़, अजय गौतम, सतपाल यादव, संजय गुप्ता, सुरेंद्र पाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *